भाजपा नेता ने मंत्री टीएस को भेजा पत्र, लिखा- आपने जनता के साथ किया है छल
अंबिकापुरPublished: Nov 23, 2021 04:51:31 pm
Political News: अंबिकापुर विधानसभा (Ambikapur Assembly) अंतर्गत 2 वर्ष पूर्व 22 सड़कों के निर्माण कार्य का मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) ने किया था भूमिपूजन, 1 अरब 75 करोड़ की अनुमानित लागत से बननी थी सड़क लेकिन अधूरी छोड़ दी गई है सड़क, कलक्टर (Collector) के माध्यम से पंचायत मंत्री को भेजा पत्र


Kailash Mishra and Minister TS Singhdeo
अंबिकापुर. Political News: भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से छल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के 22 सड़कों का काम 2 साल बीतने के बावजूद पूर्ण नहीं हुआ है।