11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपाई बोले- झूठे वादों से तैयार घोषणा पत्र से जनता को ठगा, विधायक के रूप में सिंहदेव भी फेल

Political news: विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाजपा ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा- साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री ने एक भी उपलब्धि वाला कार्य नहीं किया

3 min read
Google source verification
Political news

BJP protest in Udaypur

अंबिकापुर/उदयपुर. Political news: विकासखण्ड चिकित्सालयों में व्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता एवं क्षेत्रीय विसंगतियों को लेकर कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा सरगुजा द्वारा उदयपुर में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि झूठे वादे और झूठ का घोषणा पत्र बनाकर कांग्रेस के स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर की जनता को खूब ठगा है। स्वास्थ्य मंत्री होते हुए भी क्षेत्र के छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।


उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्ष कांग्रेस सरकार के हो गए लेकिन क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी। आगे उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में इस धरना प्रदर्शन के लिए उदयपुर क्षेत्र में एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक कैलाश मिश्रा द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को रेखांकित किया गया और इस कार्यक्रम में उनकी और भाजपा नेता राजेश अग्रवाल की सहभागिता रही।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि रियासत काल से लेकर एक लंबे समय से कांग्रेस की सरकार रही है जिसमें टी एस सिंहदेव के परिवार ने एकछत्र राज्य किया है।

लेकिन किसी ने अभी तक सरगुजा के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया, इन्हीं के कारण सरगुजा पिछड़ा रहा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, अंबिकेश केसरी, विनोद हर्ष, आलोक दुबे, राजेश अग्रवाल, अरुणा सिंह, विकास पांडे, कैलाश मिश्रा,

अनिल प्रताप सिंह, मधुसूदन शुक्ला, दिनेश साहू, अंशुल श्रीवास्तव, वेदांत तिवारी, गोलन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उदयपुर महामंत्री प्रबोध सिंह तथा आभार प्रदर्शन जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ठाकुर ने किया। धरना के पश्चात एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें: Video: शादी समारोह में जा रहे युवक-युवतियों की कार में तोडफ़ोड़ और मारपीट, देखें वीडियो


विधायक के रूप में फेल हो चुके हैं सिंहदेव
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि जनता के सुख दुख में कहीं भी खड़े न होने वाले को जनता ने 3-3 बार विधायक बनाकर मौका दिया, फिर भी 15 वर्षों में टीएस सिंहदेव द्वारा किया गया एक भी काम ऐसा नहीं है जिन्हें वे गिना सकें। जनता ऐसे निष्क्रिय जनप्रतिनिधि से ऊब चुकी है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार जनता की उम्मीदों पर फेल हो चुकी है तथा विधायक के रूप में सिंहदेव फेल हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री केवल अपनी जेबे भरने में लगे हैं। ऐसी सरकार को हटाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Video: एयरपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी के ईई ने सीएम के छुए पैर, फिर मंत्री के इशारे पर बैठ गए जमीन पर, देखें वीडियो


धरना में ये हुए शामिल
इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं उदयपुर मंडल प्रभारी अभिमन्यू गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, जिला सह संवाद प्रमुख एवं उदयपुर मंडल सह प्रभारी रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, अजय प्रताप सिंह, नकुल सोनकर, चंद्र बसु यादव, सुभाष अग्रवाल, अखंड विधायक सिंह, संतोष जायसवाल,

गोपाल सिन्हा, नरेंद्र सिंह, मनबोध सिंह, डाकेश्वर यादव, दूधनाथ यादव, पारस यादव, राम जतन, प्रमोद तिवारी, कमलेश जायसवाल, मनी दास, महेश सिंह, राजकुमार, रामविलास सिंह, कैलाश सिंह, उमाशंकर यादव, बनारसीदास, उत्तम जायसवाल, अमरनाथ, श्याम लाल जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।