
The bus driver considered on the intervention of the station in-charge
अंबिकापुर.अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड (Pratiksha Bus Stand) परिसर का 1 करोड़ 86 लाख की लागत से हो रहे कांक्रीटीकरण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। रात के दौरान नियम विरुद्ध तरीके से ठेका कंपनी द्वारा मैनुअल कार्य कराया जा रहा है। वहीं नगर निगम के अधिकारी मॉनिटरिंग के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।
लॉकडाउन (Lockdown) का फायदा उठाकर ठेका कंपनी घटिया निर्माण (Poor work) कराने में लगी है। वहीं इस मामले में मेयर डॉ. अजय तिर्की का कहना है कि वह खुद मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे।
वर्षों से प्रतीक्षा बस स्टैंड खस्ताहाल पड़ा हुआ था। आम नागरिकों की समस्या को देखते हुए अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 86 लाख की परिसर का कांक्रीटीकरण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। लॉकडाउन का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में निर्माण कार्य चल रहा है।
ठेका कंपनी अपने फायदे के लिए आम जनता का नुकसान कर रही है। दरअसल प्रतीक्षा बस स्टैंड (Pratiksha Bus Stand) परिसर में चल रहे कांक्रीटीकरण निर्माण कार्य के दौरान नियम विरूद्ध तरीके से मैनुअली कार्य ठेका कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है।
बिना मशीन के चल रहा निर्माण
करोड़ों की लागत से बन रहे प्रतीक्षा बस स्टैंड के परिसर का काफी घटिया काम चल रहा है। यहां सेंसर पेवर सहित अन्य मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। रात हो या दिन कभी भी निर्माण स्थल पर मशीन नजर नहीं आती है। जबकि धड़ल्ले से घटिया निर्माण ठेकेदार की मनमानी से चल रहा है।
ठेका कंपनी के एक कर्मचारी की मानें तो मशीन खराब होने की वजह से मैनुअल कार्य कर कांक्रीटीकरण का काम हो रहा है। जबकि निर्माण की मजबूती के लिए सेंसर पेवर, कम्प्रेशर वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल किया जाना है।
भाजपा पार्षद ने घटिया निर्माण को लेकर उठाए हैं सवाल
ठेका कंपनी द्वारा खुलेआम नियम का उल्लंघन कर गुणवत्ताहीन कार्य बस स्टैंड परिसर में किया जा रहा है। यह निर्माण कितने दिन टिकेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसका खामियाजा आने वाले समय में हर दिन सैकड़ों की संख्या में बस स्टैंड पहुंचने वाले यात्रियों, बस कर्मचारियों, दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा।
भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने भी इस मामले की शिकायत लगभग कुछ दिनों पूर्व निगम आयुक्त से की थी। भाजपा पार्षद की शिकायत पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर वापस लौट गए। इसका फायदा उठाकर ठेका कंपनी एक बार फिर बस स्टैंड परिसर का घटिया निर्माण कर रही है।
मैं खुद निर्माण कार्य का लूंगा जायजा
शिकायत मिली है। मैं खुद निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लूंगा। निर्माण कार्य सही तरीके से कराने निर्देशित किया जाएगा।
डॉ. अजय तिर्की, मेयर, अंबिकापुर
Published on:
30 Apr 2021 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
