13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

रामानुजगंज की नगर सीमा से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर स्थित पलटन घाट में नए साल मेें पिकनिक मनाने सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। 1 जनवरी को तो यहां पिकनिक मनाने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है।

2 min read
Google source verification
खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

अंबिकापुर। रामानुजगंज की नगर सीमा से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर स्थित पलटन घाट में नए साल मेें पिकनिक मनाने सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। 1 जनवरी को तो यहां पिकनिक मनाने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ झारखंड के रंका, गढ़वा, डालटेनगंज सहित अन्य शहरों से हजारों की संख्या में सैलानी यहां पिकनिक मनाने पहुचते है।

गौरतलब है कि पलटन घाट की नैसर्गिक खूबसूरती यहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग से करीब 500 मीटर की दूरी पर पलटन घाट स्थित है। पलटन घाट के एक ओर छत्तीसगढ़, दूसरी ओर झारखंड है। वहीं बीच में कन्हर नदी पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला के बीच से कल कल करते हुए निकलती है जिसका नजारा देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं।

पलटन घाट में वर्ष भर सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते हैं परंतु 20 दिसंबर से लेकर पूरे जनवरी पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रहती है। वहीं एक जनवरी को तो यहां सैलानियों का जन सैलाब उमड पड़ता है, स्थिति ऐसी हो जाती है कि भीड़ नियंत्रित करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता है।


उपेक्षा का शिकार है पलटन घाट
पलटन घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की पर्याप्त संभावना है परंतु इसके बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक इस पर पहल नहीं की गई है जिससे पलटन घाट उपेक्षा का शिकार है। यदि प्रशासन पलटन घाट को सजाने संवारने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करता है तो पलटन घाट पूरे प्रदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।


पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला
पलटन घाट के एक ओर छत्तीसगढ़ और दूसरे तरफ झारखंड राज्य है। दोनों के मध्य कनहर नदी बहती है, दोनों ओर विशालकाय पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला है। वहीं पत्थरों के रंग ऐसे की मानो पत्थर में रक्त का संचार हो रहा हो। यहां के पत्थर देखते ही बनते हैं।
परिसर के साफ-सफाई की आवश्यकता
पलटन घाट में एक ओर जहां सैलानियों का जनसैलाब 1 जनवरी को उमड़ेगा। वहीं 20 दिसंबर से यहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचना शुरू हो गए हैं परंतु यहां फैली गंदगी लोगों को परेशान करेगी। प्रशासन को 1 जनवरी के पूर्व पलटन घाट के पूरे परिसर की साफ-सफाई कराए जाने की आवश्यकता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग