23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णता हासिल करने की हो कोशिश’

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। समारोह में छात्र.छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
program

‘अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णता हासिल करने की हो कोशिश’

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। समारोह में छात्र.छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि जीवन में जो भी हासिल करना चाहते हैं, वह सबसे ज्यादा निर्भर अपने कर्म पर होता है इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णता को हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करें। जीवन में जो भी कार्य करें उसमें सभी के समावेश के साथ ही अपनी योगदान की पूरी गुंजाइश हो। उन्होंने कहा कि 1934 में एडवर्ड हाई स्कूल के नाम से स्थापित यह स्कूल अब बहुत आगे बढ़ चुका है और ऊंचाइयों को छूने लगा है।

इस स्कूल ने शिक्षा, खेल या अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। इस स्कूल में सर्वाधिक विद्यार्थियों की संख्या है तथा उनके भविष्य को संवारने का काम किया जा रहा है और यह काम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि विगत कई दशकों से संभाग का यह स्कूल बेहतर परिणाम देते आ रहा है। इस स्कूल के विद्यार्थी अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर नाम रौशन किया है। भविष्य में भी यहां के विद्यार्थी इसी प्रकार नाम रौशन करते रहेंगे।

स्कूल के प्राचार्य केके राय ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया और विगत वर्ष में स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा, संध्या रवानी, शमा परवीन, सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग