19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; नारा लेखन में स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर, पुरस्कृत हुए विजेता

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज एवं रविनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पहले दिवस की गतिविधि का आयोजन किया गया।

Google source verification

अंबिकापुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज एवं रविनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पहले दिवस की गतिविधि का आयोजन किया गया। शिक्षक योगेश साहू द्वारा बताया गया कि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन भिन्न-भिन्न गतिविधियां कराई जाएगी जिससे बच्चों एवं ग्रामीणों में साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस राष्ट्र और मानव विकास के लिए, समाज के हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसी ज्ञान के लिए शिक्षा दी जाती है। लोगों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लक्ष्य के तहत साक्षरता दिवस मनाया जाता है। पहले दिन छात्र-छात्राओं द्वारा नारा लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने नारा लेखन कर अपना हुनर दिखाया। नारा लेखन में आए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानपाठक बीआर हितकर, शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, भृत्य सुनीता सिंह एवं छात्र-छात्रायं उपस्थित थे।


लखनपुर। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम लखनपुर विकासखंड के ग्राम रजपुरी कला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधिक साक्षरता चुनावी साक्षरता, मतदाता जागरूकता, मतदाता में सूची में नाम जोडऩे हेतु फार्म 6 के बारे में विकासखंड परियोजना अधिकारी साक्षरता द्वारा छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नवभारत साक्षरता नारा लेखन भी कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, कस्तूरबा आश्रम की अधीक्षिका अनुराधा सिंह, दीप्ति एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़