
ग्राम पंचायत पोडि़पा में फर्जी प्रस्ताव बनाकर आहरित कर लिए गए २४ लाख रुपए
अंबिकापुर। सरपंच-सचिव पर शासकीय राशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत पोडि़पा में बुधवार को प्रस्तावित आंदोलन को जनपद सीईओ के लिखित आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। आदिवासी एकता महासभा द्वारा यह चेतावनी भी दी गई है कि आश्वासन के बाद मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सूरजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडि़पा में सरपंच, सचिव, सरपंचपति पर बगैर पंचायत बैठक व ग्रामसभा किए बिना ही फर्जी प्रस्ताव बनाकर करीब 24 लाख रुपए की शासकीय राशि का गोलमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों कई बार कलेक्टर के अलावा जिपं सीईओ व जनपद सीईओ को ज्ञापन देकर आदिवासी एकता महासभा द्वारा मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की जा चुकी थी। बावजूद इसके आज तक संबधित पोडि़पा पंचायत के सरपंच, सचिव व सरपंच पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस बात से क्षुब्ध होकर महासभा द्वारा गतदिनों कलेक्टर को ज्ञापन देकर 20 सितंबर को ग्राम पंचायत पोडि़पा के पंचायत भवन कार्यालय के समक्ष रैली निकालकर चक्काजाम किए जाने की बात कही गई थी। इसी तारतम्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार 20 सितंबर को जब महासभा के पदाधिकारी व सदस्य जनपद सदस्य किमलेश सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन पोडि़पा के सामने आंदोलन हेतु एकत्र हुए।
तभी सूरजपुर जनपद सीईओ विनोद कुमार सिंह, प्रतापपुर एसडीओपी अमोलक सिंह, लटोरी नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला, थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, खडग़ंवा चौकी प्रभारी बृज किशोर पांडेय तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
जांच टीम का किया गया गठन
सूरजपुर जनपद सीईओ विनोद कुमार सिंह द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया कि शिकायत की 8 दिवस के भीतर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है और टीम की जांच रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इसके महासभा के प्रतिनिधियों द्वारा अपना आंदोलन स्थगित कर दिया गया। महासभा के प्रतिनिधियों ने बताया की पोडि़पा सरपंच व सचिव के अलावा सरपंच पति द्वारा शासन के करीब 2412000 रुपए फर्जी प्रस्ताव के आधार पर आहरित कर गड़बड़ी की गई है। आरोप यह भी है कि पोडि़पा पंचायत में जनवरी माह से आज तक ग्राम सभा भी नहीं कराई गई है, जिससे ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं से वंचित होने विवश होना पड़ रहा है।
Published on:
20 Sept 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
