19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिर्फ शराब नहीं, कई शासकीय योजनाओं में हुआ है घोटाला’

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाला किए जाने के विरोध में भाजपा सरगुजा द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट एसबीआई के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

2 min read
Google source verification
‘सिर्फ शराब नहीं, कई शासकीय योजनाओं में हुआ है घोटाला’

‘सिर्फ शराब नहीं, कई शासकीय योजनाओं में हुआ है घोटाला’

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाला किए जाने के विरोध में भाजपा सरगुजा द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट एसबीआई के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिला स्तरीय इस धरना को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहला घोटाला तो स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया, जिन्होंने 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र बनाकर जनता की भावनाओं के साथ घोटाला किया।

आगे उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने शराब सहित सभी योजनाओं में घोटाला किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि घोटाले का मास्टरमाइंड एजाज ढेबर का भाई अनवर तो एक टूल किट है, असली गुनहगार तो प्रदेश सरकार है।

पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह, पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया व मधुसूदन शुक्ला ने भी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बालू से तेल कैसे निकलता है कांग्रेसियों ने सबको सीखा दिया, कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं। शराब बंदी तो छोडि़ए इस सरकार ने शराब को घर पहुंच सेवा बना दिया।

महिलाओं के साथ कांग्रेस ने छल किया है शराबबंदी का वादा करके आज शराब को ही मुख्य धंधा बना लिया है। धरने को भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ पैकरा, अंबिकेश केसरी, विनोद हर्ष विकास पांडे, आलोक दुबे, बंशीधर उरांव, मंजूषा भगत, दिनेश साहू, रजनीश पांडे, वैभव सिंह, विश्व विजय तोमर, राजेंद्र जायसवाल, नकुल सोनकर, मनीष सिंह, प्रभात खलखो व पूरन टेकाम ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन संतोष दास तथा आभार प्रदर्शन उमाशंकर उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर प्रशांत शंकर त्रिपाठी, राजकुमार बंसल, अभिषेक शर्मा, रूपेश दुबे, राजेश अग्रवाल, रोशन गुप्ता, सर्वेश तिवारी, राम प्रवेश पांडे, दीपक तोमर, अनिल अग्रवाल, सावित्री जयसवाल, सोनू तिग्गा, वीरेंद्र बघेल, जितेंद्र सोनी, कैलाश मिश्रा, संजू वर्मा, महेंद्र सिंह, चंद्रिका यादव, छोटू थॉमस, प्रेमानंद तिग्गा, गोपाल सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग