अंबिकापुर

Raid in fertilizer shop: खाद दुकान में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, दुकानदार को जारी किया गया नोटिस

Raid in fertilizer shop: दुकान से उर्वरक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला, उर्वरक दुकान में कई कमियां एवं अनियमितताएं पाई गईं

less than 1 minute read
Administration team

अंबिकापुर। इन दिनों नकली खाद एवं उर्वरक की बिक्री दुकानों से की जा रही है। 2 दिन पूर्व सूरजपुर में भारी मात्रा में नकली खाद एवं उर्वरक पकड़ा (Raid in fertilizer shop) गया था। इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर विकासखंड लुंड्रा के ग्राम उदारी में मेसर्स नवाज जनरल स्टोर संस्थान में कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उर्वरक दुकान में कई कमियां एवं अनियमितताएं पाई गईं।

जांच टीम द्वारा विभिन्न उर्वरकों के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। अनियमितताओं हेतु संबंधित प्रोपराइटर शाहिद हुसैन को कारण बताओ नोटिस (Raid in fertilizer shop) जारी करते हुए उनके संस्थान पर वर्तमान में विक्रय प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की गई।

जांच (Raid in fertilizer shop) में उप संचालक कृषि पीतांबर सिंह दीवान, नायब तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो, सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिबियाना बेक एवं सीआर पैंकरा व कृषि विकास अधिकारी जे. आलम शामिल रहे।

Raid in fertilizer shop: खाद दुकानदारों में हडक़ंप

नकली खाद एवं उर्वरक बिक्री की सूचना (Raid in fertilizer shop) पर प्रशासनिक टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई शुुरु कर दी गई है। कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मचा हुआ है।

Published on:
03 Jun 2025 04:16 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर