
अंबिकापुर. Raid in liquor shop: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विदेशी मदिरा दुकान वाड्रफनगर में संभागीय आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को वहां मिलावटी शराब बिक्री करने के लिए रखी मिली। इस मामले में टीम ने 2 सेल्समैन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मदिरा में पानी मिलावट का अपराध दर्ज किया गया है।
सरगुजा की संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाड्रफनगर स्थित विदेशी मदिरा दुकान की जांच की। दुकान से मैकडॉवल नंबर वन के एक बॉटल और 8 पीएम ब्लैक की तीन अद्धी में शराब की तेजी में अंतर पाया गया।
साथ ही जांच के दौरान (raid in liquor shop) टीम ने यह भी पाया कि पानी के एक बोतल में एक लीटर शराब अलग से मिलावट करने के लिए रखी गई थी। इसके बाद टीम ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहा तो मॉनिटर खराब पाया गया।
मिलावट भरी शराब बेचने के मामले में संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने दुकान में मौजूद सेल्समैन नीरज गुप्ता एवं दीपक गुप्ता के खिलाफ धारा 38 क के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
लोगों का आरोप है कि प्लेसमेंट एजेंसी व जिले के अधिकारियों की मिलीभगत से शराब दुकानों में इस तरह की गड़बड़ी की जा रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांचों मदिरा दुकानों में समय-समय पर अधिक दर पर शराब विक्रय एवं मिलावट करने की शिकायतें आती रहतीं हैं। इसके बावजूद जिले के आबकारी विभाग द्वारा कोई जांच-कार्रवाई नहीं की जाती है। इसे लेकर शराब प्रेमियों में आक्रोश है।
Published on:
23 May 2024 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
