17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंग रोड पर बेतरतीब खड़े भारी वाहन बने जानलेवा ट्रक के पीछे टकराने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत

शहर के रिंग रोड पर बेतरतीब खड़े भारी वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। वहीं बेतरतीब खड़े भारी वाहनों से रिंग रोड को मुक्त कराने में सरगुजा पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसी लापरवाही के कारण गुरुवार की रात एक युवक को जान गवांनी पड़ी।

2 min read
Google source verification
road accident

ROAD ACCIDENT

अंबिकापुर. शहर के रिंग रोड पर बेतरतीब खड़े भारी वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। वहीं बेतरतीब खड़े भारी वाहनों से रिंग रोड को मुक्त कराने में सरगुजा पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसी लापरवाही के कारण गुरुवार की रात एक युवक को जान गवांनी पड़ी।

स्कूटी सवार युवक रिंग रोड पर बेतरतीब खड़े बोरवेल ट्रक से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक काफी गरिब परिवार का था। वह अंबिकापुर में रहकर बॉडी गैरेज में काम सीख रहा था।
जानकारी के अनुसार राजा बियार पिता प्रकाश बियार उम्र १९ वर्ष बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी का रहने वाला था। वह पिछले कुछ महीनों से अंबिकापुर में रहकर जेजे अस्पताल के सामने स्थित एक बॉडी गैरेज में काम सीखता था।

वह गुरुवार की रात १०.३० बजे काम खत्म कर स्कूटी से दर्रीपारा स्थित किराए के मकान जाने निकला था। तभी कुछ दूर पर बोरवेल ट्रक क्रमांक सीजी १२ जेड सी ०४९६ रिंग रोड पर बेतरतीब खड़ा था। रात होने के कारण युवक समझ नहीं पाया और स्कूटी सहित खड़े ट्रक के पीछे टकरा गया।

दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो कई। सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर हादसे में घायल युवक की मौत
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआटिकरा के पास गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद प्रजापति पिता विनय प्रजापति उम्र २५ वर्ष उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तोलगा का रहने वाला था।

वह गुरुवार की रात को पड़ोसी विजय के साथ उसके ससुर को बाइक से छोडऩे ग्राम महुआटिकरा गया था। वहां से छोड़कर परमानंद व विजय दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी ग्राम निम्हा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान परमानंद की मौत हो गई। जबकि विजय का इलाज चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग