6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा लोकसभा में हुआ रिकॉर्ड 79.89 प्रतिशत मतदान, लुंड्रा में सबसे अधिक तो अंबिकापुर में सबसे कम

स्ट्रांग रूम में सील हुआ प्रत्याशियों का भाग्य, २४ घंटे हो रही कड़ी निगरानी, अब ४ जून को आएगा परिणाम, देर रात तक लौटती रहीं पोलिंग पार्टियां

3 min read
Google source verification
Collector gave rose flower to Polling party

अंबिकापुर. सरगुजा में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। कई केन्द्रों पर मतदान देर शाम तक हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो सर्वाधिक मतदान लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में 84.04 प्रतिशत हुआ है। वहीं जिला मुख्यालय अंबिकापुर में सबसे कम 75.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों के वापस होने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जमा कर दिया गया है।


स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। इसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है। चुनाव के बाद बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार की उपस्थिति में निर्वाचन की संवीक्षा की गई।

संवीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा विलास भोस्कर सहित सभी आठ विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संवीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों को मतदान के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।

संवीक्षा बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विधानसभावार मतदान संख्या एवं प्रतिशत, मतदान किए मतदाता, महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता वार जानकारी सहित मॉकपोल और वास्तविक मतदान में बदले गए मशीनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

राजनीतिक दलों ने भी इस दौरान अपने सुझाव साझा किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पुरूष मतदाताओं ने की ज्यादा वोटिंग

सरगुजा संसदीय क्षेत्र में लुण्ड्रा विधानसभा में सर्वाधिक 84.04 मतदान दर्ज किया गया, अंबिकापुर विधानसभा में 75.20 और सीतापुर विधानसभा में 79.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चुनाव में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 23 हजार 22 मतदाता दर्ज थे, जिनमें से 11 लाख 87 हजार 305 मतदाताओं ने चुनाव के दौरान मतदान किया। इनमें 6लाख 10 हजार 812 पुरुष एवं 5 लाख 76 हजार 493 महिला मतदाता शामिल रहे।

2019 की तुलना में इस बार ज्यादा हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 में संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 53 हजार 822 थी। इनमें से 12 लाख 78 हजार 321 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें 6 लाख 48 हजार 556 पुरुष मतदाता, 6 लाख 29 हजार 758 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।

2019 के निर्वाचन में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 77.29 प्रतिशत दर्ज किया गया। अब लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत में पिछले निर्वाचनों से सकारात्मक वृद्धि हुई है। इस लोकसभा निर्वाचन में 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता में से 14 लाख 53 हजार 444 मतदाताओं ने मतदान किया।

मतदान करने वालों में 7 लाख 29 हजार 853 पुरुष मतदाता, 7 लाख 23 हजार 574 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे। इस निर्वाचन में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड 79.89 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

अब गुणा-भाग में जुटे दोनों प्रत्याशी

कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, परिणाम 4 जून को आएगा। जब तक परिणाम नहीं आ जाता तब तक प्रत्याशियों की नींदें गायब रहेंगी।

काफी दिनों से प्रचार में व्यस्त प्रत्याशियों ने मतदान के दूसरे दिन परिवार के साथ वक्त बिताया। हालांकि वे मतदान केन्द्रों केे वोटिंग प्रतिशत के आधार पर हार जीत के गुणा-भाग का मूल्यांकन करते रहे। दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग