
अंबिकापुर. Recruitment: सरगुजा जिले में विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ अंबिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बुलाया गया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इन अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को कार्यदिवस नहीं होने के कारण दस्तावेज सत्यापन का कार्य नहीं किया गया।गौरतलब है कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा द्वारा विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की जानी है। पहली बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 621 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ अंबिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बुलाया गया था।
आवेदनों के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल पर 9 जून से 16 जून तक अपने अनुभव प्रमाण के साथ मूल दस्तावेज को लाने के लिए कहा गया था। लेकिन जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शनिवार को अपने मूल दस्तावेज के साथ लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर पहुंचे तो पता चला कि यहां किसी भी तरीके का काउंसिलिंग नहीं की जा रही है। इस पर अभ्यर्थियों को बिना काउंसिलिंग करवाए ही वापस जाना पड़ा।
बोनस अंक के दावे हेतु प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुज़ा संभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र व कोविड ड्यूटी के बोनस अंक प्राप्त करने हेतु दावा किया गया है उनके मूल दस्तवेजों का सत्यापन किया जाएगा।
कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नीलम टोप्पो ने बताया कि संभागीय संवर्ग के पदों एवं सरगुजा जिला संवर्ग के पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित लाइवलीहुड कालेज में 16 जून तक तथा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 16 जून तक होगा।
जशपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 14 जून से 20 जून तक, कोरिया एवं सूरजपुर जिले में 15 से 20 जून तक जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन होगा।
पुन: होना पड़ेगा परेशान
शनिवार को अवकाश होने के कारण अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा नहीं हो सके। जबकि अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ९ से १६ जून तक दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिफिकेशन आया था।
इसके आधार पर शनिवार को भी काफी संख्या में अभ्यर्थी अपने-अपने संस्थान से छुट्टी लेकर अंबिकापुर लाइवलीहुड कॉलेज पहुंचे थे। लेकिन अवकाश होने के कारण दस्तावेज जमा नहीं हो सके। मायूस अभ्यर्थियों का कहना था कि काफी दूर से आने के बाद फिर सोमवार को इसी काम के लिए आना पड़ेगा।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के 7 पद, ड्रेसर ग्रेड-01 के 90 पद, ड्रेसर ग्रेड-02 के 6 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष 30 एवं महिला 17 पद, लैब असिस्टेंट के 4 पद एवं डार्क रूम असिस्टेंट के 1 पद, चतुर्थ वर्ग में वार्ड बॉय के 95 पद, वार्ड आया के 116 पद, ओटी अटेंडेंट के 15 पद, ओपीडी अटेंडेंट के 6 सहित अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है।
कार्य दिवस में ही होनी है प्रक्रिया
कार्य दिवस के दिन ही दस्तावेज जमा किया जाना था। शनिवार को कार्यदिवस नहीं था इसलिए लाइवलीहुड कॉलेज में अभ्यिर्थियों के दस्तावेज जमा नहीं किए गए हंै। डॉ. पीएस सिसोदिया, सीएमएचओ
Published on:
12 Jun 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
