10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात गया 12 वर्षीय बेटा बोला- पापा, मेरी कमर टूट गई है, आप जल्दी आकर देख लो, रात में नहीं पहुंच पाया पिता, सुबह हो गई मौत

Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर अलसुबह बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 12 वर्षीय बालक की मौत, आधा दर्जन बाराती घायल, पिकअप चालक की लापरवाही आई सामनेे

3 min read
Google source verification
Road accident

Pickup accident Injured admit in hospital

अंबिकापुर. Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा मंदिर के पास सोमवार की अलसुबह करीब ३.30 बजे बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट गई। हादसे में 11 वर्षीय एक बालक सहित दर्जन भर बाराती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बालक ने मोबाइल पर अपने पिता से कराहते हुए बताया कि पापा मेरी कमर टूट गई है। आप जल्दी आकर देख लो। साधन न होने के कारण पिता रात में नहीं पहुंच सका और सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बालक की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज उदयपुर अस्पताल में चल रहा है।


रविवार को उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन से ग्राम मेंड्राकला भिट्ठी में बारात आई थी। रात करीब २ बजे डेढ़ दर्जन बाराती पिकअप क्रमांक सीजी 14 एमएफ 1823 में सवार होकर वापस जाने निकले थे। रास्ते में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मेन रोड में मंदिर से पहले पहुंचे ही थे की पिकअप अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खेत में पलट गई।

पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में एक किशोर सहित दर्जन भर बाराती घायल हो गए। बारातियों में से ही किसी ने संजीवनी 108 को घटना की जानकारी दी और संजीवनी 108 से सभी घायलों को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले जाया गया।

यहां गंभीर रूप से घायल ग्राम बासेन निवासी 12 वर्षीय दिलदार सिंह आर्मो पिता कांशी राम आर्मो को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सोमवार की सुबह उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Video: विधायक बृहस्पत का एक और वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी से बोले- फुटकर में रिश्वत ले रहे हो, वह तो ठीक है, थोक वाला 50 हजार तो वापस कर दो


दिलदार की टूट चुकी थी कमर
पिकअप में करीब 2 दर्जन लोग सावार थे। दुर्घटना में दर्जन भर बाराती घायल हुए थे। पिकअप चालक राजेन्द्र ने गंभीर रूप से घायल दिलदार के पिता कांशी राम के मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। इस दौरान कांशी राम रिश्तेदार के घर ठिर्रीआमा में था। चालक ने बताया कि पिकअप पलट जाने से आपका बेटा दिलदार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

चालक ने दिलदार को उसके पिता से बात कराई। दिलदार ने कराहते हुए कहा कि पापा मेरी कमर टूट गई है। आप जल्दी आकर देखो। बेटे की यह पीड़ा सुनकर पिता का कलेजा दहल गया, लेकिन उसके पास कोई साधन नहीं होने और जंगली रास्ता होने के कारण रात में नहीं आ सका।

सुबह जब उदयपुर अस्पताल पहुंचा तो दिलदार को अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया था। पिता अपने बेटे को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोल माइंस हादसे में ठेका श्रमिक की मौत, जमकर हुआ हंगामा, 31 लाख मुआवजा की घोषणा पर थमा प्रदर्शन


चालक को आ गई थी झपकी
लखनपुर पुलिस ने बताया कि रात करीब 3 बजे जजगा मेन रोड में मंदिर से पूर्व हादसा हुआ है। घटना स्थल पर जाकर देखने से प्रतीत हुआ कि देर रात होने के कारण चालक को झपकी आ गई होगी। काफी दूर तक सडक़ किनारे बने स्लैब पर गाड़ी चली है। इसके बाद अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट गई है।