
Young man death in road accident
सीतापुर. Road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर बाइक सवार 2 युवक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। हादसे में ट्रक के पहिए से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
मैनपाट विकासखंड के तराई गांव डांगबुड़ा निवासी रविशंकर तिर्की 34 वर्ष व उसका दोस्त संतोष 32 वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 2541 से शुक्रवार की दोपहर जशपुर जिले के पत्थलगांव जा रहे थे।
वे अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर स्थित पत्थलगांव से पूर्व प्रकाश हाईस्कूल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल-8711 से टकरा गए।
हादसे के बाद दोनों युवक सडक़ पर जा गिरे, इस दौरान बाइक चला रहे युवक रविशंकर तिर्की के ऊपर ट्रक का अगला पहिया चढ़ गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे युवक की हालत गंभीर
हादसे में संतोष संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही दोनों युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Published on:
05 Jan 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
