20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; बाइक के पीछे बैठी युवती सडक़ पर गिरी, चढ़ा हाइवा

लखनपुर-कटिंदा मार्ग के करमपाट घाट के नीचे सोमवार को हाइवा को ओवरटेक कर रहे बाइक के पीछे बैठी युवती सडक़ पर गिर गई। इससे हाइवा का अगला पहिया युवती के पैर पर चढ़ गया। पहिया चढऩे से युवती का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

Google source verification

अंबिकापुर। लखनपुर-कटिंदा मार्ग के करमपाट घाट के नीचे सोमवार को हाइवा को ओवरटेक कर रहे बाइक के पीछे बैठी युवती सडक़ पर गिर गई। इससे हाइवा का अगला पहिया युवती के पैर पर चढ़ गया। पहिया चढऩे से युवती का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार संतोषी पिता टूयू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चुकनडांड़ बरपारा अपने चचेरे भाई मिथलेश के साथ बाइक में सवार होकर अंबिकापुर जा रही थी।

जैसे ही करमपाट घाट के नीचे पहुंचे कटिंदा से लखनपुर आ रहे हाइवा को ओवरटेक करते हुए आगे निकले, इसी बीच बाइक के पीछे बैठी संतोषी अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिरी और पीछे से आ रहे हाइवा क्रमांक सीजी 30 0966 का अगला पहिया उसके पैर पर चढ़ गया।

इससे संतोषी का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने उपरांत डायल 112 और एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवती को उपचार के लिए पहले लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।