
आयकर विभाग के ड्राइवर की सडक़ दुर्घटना में मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
अंबिकापुर. Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार की शाम बाइक से ड्यूटी जा रहे आयकर विभाग में पदस्थ ड्राइवर सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उसे रायपुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। दरअसल मृतक की बाइक अनियंत्रित होकर शहर से लगे सांड़बार के पास सडक़ पर खड़े ट्राला से टकरा गई थी। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी जयेंद्र पाल पिता मुंजु राम 30 वर्ष अंबिकापुर स्थित आयकर विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था।
वह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर स्थित सांड़बार के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक पर से उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक सडक़ पर खड़े ट्राला से जा टकराई।
हादसे में उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। आस-पास के लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) में भर्ती कराया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
रायपुर ले जाते रास्ते में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को एंबुलेंस से रात में रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच कटघोरा के पार उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे गृहग्राम ले आए और घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
04 Feb 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
