8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर विभाग के ड्राइवर की सडक़ दुर्घटना में मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

Road accident: गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर किया गया था रेफर, रायपुर जाते समय रास्ते में हो गई मौत

2 min read
Google source verification
आयकर विभाग के ड्राइवर की सडक़ दुर्घटना में मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

आयकर विभाग के ड्राइवर की सडक़ दुर्घटना में मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

अंबिकापुर. Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार की शाम बाइक से ड्यूटी जा रहे आयकर विभाग में पदस्थ ड्राइवर सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उसे रायपुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। दरअसल मृतक की बाइक अनियंत्रित होकर शहर से लगे सांड़बार के पास सडक़ पर खड़े ट्राला से टकरा गई थी। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।


लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी जयेंद्र पाल पिता मुंजु राम 30 वर्ष अंबिकापुर स्थित आयकर विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था।

वह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर स्थित सांड़बार के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक पर से उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक सडक़ पर खड़े ट्राला से जा टकराई।

हादसे में उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। आस-पास के लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) में भर्ती कराया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: स्कूल से घर लौट रही छात्रा की संदिग्ध हालत में सडक़ पर पड़ी थी लाश, डॉक्टर की ये बात सुनकर परिजनों के उड़े होश


रायपुर ले जाते रास्ते में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को एंबुलेंस से रात में रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच कटघोरा के पार उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे गृहग्राम ले आए और घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी।

पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग