23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल कटवाने जा रहे 9वीं के 2 छात्रों को मिनी ट्रक ने रौंदा, सिर कुचल जाने से दोनों की मौत

Road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो के पास हुआ भीषण हादसा, कुचलने के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने 15 किमी दूर पकड़ा

2 min read
Google source verification
2 cousin brother death in road accident

Road accident

अंबिकापुर. Road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम सकालो में गुरुवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार 2 किशोरों को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से सडक़ पर गिरे किशोरों को पहियों से रौंदते हुए मिनी ट्रक का चालक भाग निकला। हादसे में सिर कुचल जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों 9वीं कक्षा के छात्र थे और बाल कटवाने सलून जा रहे थे। सूचना पर भाग रहे ट्रक चालक को घटनास्थल से 15 किमी दूर पकड़ा गया। इधर दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।


शहर से लगे ग्राम सकालो के बंगालीपारा निवासी रमन पोर्ते पिता जनेश पोर्ते 16 वर्ष व कमलेश सिंह पिता सुरेंद्र सिंह 16 वर्ष पड़ोस में रहते थे। दोनों 9वीं कक्षा में पढ़ते थे। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 9989 पर सवार होकर बाल कटवाने सकालो बाजार के लिए निकले थे।

वे अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके-1753 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक से सडक़ पर जा गिरे। इस दौरान चालक उन्हें रौंदते हुए वहां से भाग निकला।

इधर सिर कुचल जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: सीएएफ जवान ने पत्नी का गला घोंटकर नदी में दफन की लाश, एक महीने पहले ही की थी कोर्ट मैरिज


गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय सहित अन्य लोगों की भीड़ लग गई। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि आए दिन इस मार्ग पर हादसे (Accident) हो रहे हैं।

कई लोगों की जान चली गई है, इसके बाद भी वाहनों की रफ्तार पर न तो अंकुश लग पा रहा है और न ही अन्य कोई ठोस पहल की जा रही है। गांधीनगर पुलिस की समझाइश के बाद धीरे-धीरे मामला शांत हुआ।

ट्रक चालक गिरफ्तार
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई। दोनों छात्रों को रौंदने के बाद ड्राइवर मिनी ट्रक लेकर फरार हो गया था। दोनों छात्रों को रौंदने के बाद ड्राइवर मिनी ट्रक लेकर फरार हो गया।

पुलिस की सूचना के बाद उसे घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर खडग़वां में पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया है। दोनों की मौत से उनके परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग