11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप चालक ने बरपाया कहर: 4 बाइक को लिया चपेट में, गणेश विसर्जन से लौट रहे छात्र की मौत, 7 घायल

Road accident: उदयपुर के केदमा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर 3 छात्र समेत 8 लोग हुए हादसे का शिकार, वनकर्मियों ने पिकअप चालक को पकडक़र किया पुलिस के हवाले

2 min read
Google source verification
Road accident

Students who injured in pickup collision

अंबिकापुर/उदयपुर. उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा मार्ग पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप चालक का कहर बाइक सवारों पर टूट पड़ा। पिकअप चालक ने 4 बाइक में सवार 8 लोगों को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में 11 वर्षीय एक छात्र की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 2 छात्र समेत 7 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना के बाद वनकर्मियों ने पिकअप चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से क्षेत्र में पिकअप चालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है।


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमडेवा निवासी विकास अग्रवाल की पिकअप क्रमांक सीजी 15 सीए-5767 का चालक ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे केदमा मार्ग पर तेज व अनियंत्रित रफ्तार में वाहन दौड़ा रहा था।

पिकअप से बचने ग्राम पूटा के सरना मेंं युवक दलसाय बाइक समेत खेत में गिरकर घायल हो गया, जबकि रामनगर में 2 बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

इसमें माया सिंह पिता चेतन 24 वर्ष तथा बबलू 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। पूटा में कहर बरपाने के बाद चालक पिकअप दौड़ाता हुआ ग्राम सानीबर्रा पहुंचा। यहां भी उसकी रफ्तार कम नहीं हुई।

इस दौरान एक बाइक में सवार ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी पिंटू पिता बुदरू 18 वर्ष, ठीभू पिता बुदरी 14 वर्ष, विकेश कुमार पिता सोनेलाल 11 वर्ष, दीपक व दूहन को उसने टक्कर मार दी।

बाइक सवार 3 लोग स्कूली छात्र हैं। सभी सानीबर्रा में गणेश विसर्जन देखकर घर लौट रहे थे। पिकअप की टक्कर से पांचों सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दो छात्रों को मामूली चोटें आईं, जबकि पिंटू, विकेश व दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा निजी वाहन से तीनों घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

छात्र विकेश ने तोड़ा दम
डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां रात करीब 12 बजे ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी छात्र विकेश कुमार पिता सोनेलाल 11 वर्ष की मौत हो गई। जबकि पिंटू व दीपक तथा रामनगर में घायल माया सिंह व बबलू का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर पति ने की 10 लाख व कार की डिमांड, नवविवाहिता ने ऐसे सिखाया सबक


वनकर्मियों ने पिकअप चालक को पकड़ा
इधर पुलिस टीम एवं हाथी विचरण क्षेत्र में नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे फॉरेस्ट की टीम द्वारा भाग रहे पिकअप चालक को सुखरीभंडार के हनुमान मंदिर पास पकड़ा गया। देखते देखते मौके पर 30-35 की संख्या में भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा पिकअप को जब्त कर चालक को थाने ले जाया गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इधर छात्र की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।