
Demo pic
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह के पास 12 फरवरी की दोपहर ट्रक चाल की लापरवाही से स्कूटी सवार एक महिला की कुचलकर मौत (Road accident) हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। दरअसल महिला अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाकर अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान आगे चल रहे ड्राइवर ने ट्रक को रोक दिया और बैक करने लगा। इस दौरान पीछे आ रही महिला ट्रक के पहिए से कुचल गई और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जशपुर जिले के कांसाबेेल निवासी महिला कोरनेलिया तिग्गा 12 फरवरी की दोपहर अपने बेटे एड्रियन तिग्गा के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 15 ईए 3900 से अंबिकापुर से लगे ग्राम छिपातला जा रही थी। रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह के पास नेशनल हाइवे (Road accident) पर आगे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमएस 9101 जा रहा था।
इसी बीच ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिया और फिर ट्रक को बैक करने लगा। इस बीच पीछे से आ रही स्कूटी सवार मां-बेटे ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। हादसे (Road accident) में महिला ट्रक से कुचल गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटनास्थल से गुजर रहे लोगों तथा उसके बेटे द्वारा उसे बतौली के शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Road accident) कर दिया। इधर सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
14 Feb 2025 07:35 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
