7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video

Road accident: सब्जी बेचने आई थी महिला, सब्जी बेचकर मिले पैसों से बच्चों के लिए मिठाई खरीदने सडक़ पार कर रही थी महिला, इसी बीच बोलेरो ने ले लिया चपेट में

2 min read
Google source verification
Road accident

Road accident

सीतापुर. अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुतुरमा में मंगलवार की शाम सडक़ पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर (Road accident) मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। महिला बच्चों के लिए मिठाई लेने जा रही थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिचिरमा निवासी गंगोत्री पैकरा पति रामप्रसाद (55) मंगलवार को घर से सब्जी बेचने गुतुरमा गई थी। सब्जी बेचने के बाद शाम को घर लौट रही थी। तभी रास्ते में लिचिरमा चौक के पास बच्चों के लिए मिठाई खरीदने के लिए एनएच सडक़ को पार कर रही थी।

उसी समय पत्थलगांव से सीतापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो ने महिला को टक्कर (Road accident) मार दी। बोलेरो की टक्कर से महिला उछलकर सडक़ पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर ले जाया गया।

यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां देर रात करीब डेढ़ बजे महिला की मौत (Road accident) हो गई।

यह भी पढ़ें: School timing change: कड़ाके की ठंड में बदला सरगुजा के स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेंगीं कक्षाएं

Road accident: पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

बोलेरो चालक द्वारा महिला को टक्कर (Road accident) मारे जाने की घटना पास में ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद बोलेरो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। बोलेरो वाहन की तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग