
Demo pic
अंबिकापुर. School girl death: स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा संदिग्ध रूप से दरिमा क्षेत्र में सडक़ पर गंभीर हालत में पड़ी मिली। उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था।। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा की मौत हादसे में नहीं मारपीट से चोट लगने से हुई है। यह सुनकर परिजन भी हैरान रह गए। फिलहाल मृतका के शव का पीएम चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयपुर निवासी संध्या सतनामी पिता ऋषि राम सतनामी उम्र 9 वर्ष शुक्रवार को प्राथमिक शाला मुकुंदपुर में पढ़ाई करने गई थी। शाम को छुट्टी होने पर वह पैदल घर लौट रही थी।
इसी बीच बचरापारा ट्रांसफार्मर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया।
यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा की मौत हादसे में नहीं बल्कि मारपीट से चोट लगने से हुई है।
पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार
छात्रा की मौत को संदिग्ध मानते हुए उसके शव का पीएम चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई है। छात्रा के साथ किसने मारपीट की, यह भी एक सवाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
Published on:
04 Feb 2024 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
