29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यभर के 620 स्कूली खिलाड़ी 14 नवंबर से दिखाएंगे अपना हुनर, ऐसी है यहां की व्यवस्था

School Sports: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (State level school sports competition) का 14 नवंबर को होगा रंगारंग आगाज, 620 खिलाडिय़ों के अलावा 115 जनरल मैनेजर, मैनेजर (Manager) व कोच भी अपने-अपने टीम के साथ होंगे शामिल, प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी 5 विधाओं में भाग ले सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
School sports

Sports

अंबिकापुर. School sports: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में किया जाएगा।

प्रदेश के 5 खेल क्षेत्र (जोन) के 620 प्रतिभागी तथा जनरल मैनेजर, मैनेजर एवं कोच सहित 115 दल प्रबंधक भी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी 5 विधाओं में भाग ले सकेंगे।


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 62-62 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया है कि वुडबॉल, हॉकी, मिनी गोल्फ एवं फुटबॉल के लिए 19 वर्ष तथा टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 17 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाएं स्पर्धा में भाग ले सकेंगे।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए तीन क्रीड़ांगन स्थल चिन्हांकित किए गए हैं। पीजी कॉलेज ग्राउड अम्बिकापुर में हॉकी 19 वर्ष बालक व टेनिस बॉल क्रिकेट 17 वर्ष बालक एवं बालिका,

गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में मिनीगोल्फ व वुडबॉल 19 वर्ष बालक एवं बालिका व फुटबॉल 19 वर्ष बालक एवं बालिका तथा सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में हॉकी 19 वर्ष बालिका के लिए खेल आयोजित होंगे।

Read More: खेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा की बालिकाओं ने दिखाया दम


इन स्थानों पर होगी आवास व्यवस्था
बस्तर खेल क्षेत्र के 124 छात्र-छात्राओं के लिए विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, रायपुर खेल क्षेत्र के 124 छात्र-छात्राओं के लिए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अम्बिकापुर,

दुर्ग खेल क्षेत्र के 62 बालिका वर्ग के लिए सेंट जोन्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, दुर्ग एवं बिलासपुर खेल क्षेत्र के 124 बालक वर्ग के लिए एएम जुबली मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर,

बिलासपुर खेल क्षेत्र के 62 बालिका वर्ग के लिए उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर तथा सरगुजा खेल क्षेत्र के 124 बालक एवं बालिका के लिए अम्बिका मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में आवास की व्यवस्था होगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग