Ambikapur News: बिजली कंपनी की लापरवाही से अंबिकापुर शहर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। तार की चपेट में आकर स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक की 10 दिनों बाद मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, इस मामले में शहर के वार्ड नंबर 22 बौरीपारा निवासी अभिषेक सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि सुरेश सोनी (अभिषेक के बड़े पापा), जो कि सुबह स्कूटी (CG-15-DX-6306) से अपने निवास स्थान से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने टूटे और खुले बिजली तार में उलझ गए, जिससे उनका गंभीर सड़क हादसा हो गया।
करीब एक घंटे तक बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर पड़े रहे। बाद में पुलिस की मदद से उन्हें शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर की नस फट गई है और इलाज के दौरान मौत हो गई।