
Shruti Gupta
अंबिकापुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें सरगुजा जिले से ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। श्रुति सरगुजा जिले के बतौली की रहने वाली है। उसके माता-पिता शिक्षक हैं।
ओपीएस के प्राचार्य ने बताया कि श्रुति शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है। उसके अंकों को देखते हुए राज्य की मेरिट सूची में भी स्थान आने की संभावना है। उन्होंने इस उपलब्धि पर श्रुति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सीजीबीएसई ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राज्य स्तर पर जहां बिलासपुर की बेटी ने टॉप किया। वहीं ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ सरगुजा जिले में टॉप किया। श्रुति के पिता राकेश गुप्ता जशपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल बिमड़ा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं।
वहीं उसकी माता बतौली ब्लॉक के ग्राम बेलकोटा हाईस्कूल में व्याख्याता हैं। ग्रामीण अंचल की इस छात्रा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर सरगुजा का मान बढ़ाया है। श्रुति के पिता ने बताया कि वह शुरु से ही मेधावी है। स्कूल के अलावा वह घर में 3-4 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। इधर श्रुति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
बस से तय करती है 30 किमी का सफर
श्रुति के पिता ने बताया कि पढ़ाई के प्रति उसकी रुचि को देखते हुए उन्होंने 7वीं कक्षा में उसका दाखिला ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में कराया था। इसके बाद से वह हर वर्ष अपने सेक्शन में टॉप करती आई है। उन्होंने बताया कि बतौली से वह प्रतिदिन बस से 30 किमी की दूरी तय कर स्कूल आती-जाती है।
उन्होंने बताया कि स्कूल व घर में पढ़ाई के अलावा उसने कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। श्रुति के बढ़े भाई ऋषभ गुप्ता ने पिछले वर्ष सैनिक स्कूल से निकलकर एनडीए के लिए यूपीएससी की परीक्षा दी है।
अंशु, अदिति व राहुल को 97 प्रतिशत अंक
10वीं में होलीक्रॉस स्कूल अंबिकापुर की छात्रा अंशु सोनी व अदिति सिन्हा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं कार्मेल स्कूल अंबिकापुर के छात्र राहुल जैन ने भी 97 प्रतिशत अंक हासिल किया है। राहुल जैन सामथ्र्य कोचिंग क्लास का भी स्टूडेंट रहे हैं।
Updated on:
29 May 2018 07:59 pm
Published on:
29 May 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
