25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से अचानक इस रूप में गिरी आफत, खेत में काम कर रहीं युवती व महिला की मौत

Sky Lightning: बारिश के इस सीजन में अब तक संभाग (Surguja region) में आसमानी आफत से 1 दर्जन से अधिक लोगों की चली गई है जान (Death)

less than 1 minute read
Google source verification
Sky lightning

Demo pic

अंबिकापुर. अलग-अलग गांव की एक युवती व एक महिला किसी अन्य के खेत में काम करने गईं थीं। इसी बीच शाम को अचानक तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरु हो गई।

दोनों कुछ समझ पातीं, इसी बीच आकाशीय बिजली वहां आ गिरी। इसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गई थीं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Read More: Breaking: बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, पिता, 2 पुत्री व दामाद की मौत


सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगवां निवासी नइहो बड़ा पति फूलजेंस 23 वर्ष तथा ग्राम नानदमाली निवासी सूर्य संध्या 18 वर्ष मजदूरी करती थीं। 2 दिन पूर्व दोनों ग्राम मनवार के परसामुड़ा में किसी दूसरे के खेत में मजदूरी करने गई थीं।

शाम करीब 4 बजे वहां अचानक हवा चलने के साथ बारिश शुरु हो गई। दोनों खेत से निकलकर कोई सुरक्षित ठिकाना खोज पातीं, इसी बीच तेज गरज के साथ वहां आकाशीय बिजली (Sky Lightning) आ गिरी। इसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।

Read More: Breaking: आसमान से अचानक इस रूप में गिरी आफत से बेटी की मौत, दामाद-सास समेत 7 झुलसे


अस्पताल में तोड़ा दम
खेत के आस-पास काम कर रहे लोगों ने यह देखा तो तत्काल दोनों को वहां से उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college Hospital) में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। युवती व महिला की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग