25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोते समय करैत सांप ने डसा तो डंडे से मार डाला, फिर कर दी इतनी बड़ी गलती कि चली गई जान

Snake bite: सांप डसने की बात जब उसके रिश्ते में लगने वाले भाई को पता चली तो वह आनन-फानन में लेकर पहुंचा अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
सोते समय करैत सांप ने डसा तो डंडे से मार डाला, फिर कर दी इतनी बड़ी गलती कि चली गई जान

Canine snake

अंबिकापुर. कुसमी क्षेत्र के ग्राम भुलसीकला में जहरीले सांप के डसने (Snake bite) से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सांप डसने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की बजाय ग्रामीण गांव में ही झाडफ़ूंक कराता रहा, इससे उसकी हालत गम्भीर हो गई।

तब परिजन उसे गुरुवार की सुबह कुसमी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कुसमी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई हैं।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुलसीकला निवासी 48 वर्षीय कमलसाय पैकरा पिता रामनाथ पैकरा खेती किसानी का कार्य करता था। वह बुधवार रात को भोजन करने के बाद जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था।

इस बीच देर रात करीब 2.30 बजे उसके दाहिने जांघ पर कुछ काटने (Snake bite) से तेज दर्द होने से उसकी नींद खुल गई और लाइट जलाया तो वहां उसे डंडा करैत सांप दिखाई पड़ा। इसके बाद उसने सांप को डंडे से पीटकर मार डाला। इधर वह अस्पताल जाने की बजाय गांव में ही झाडफ़ूंक कराता रहा लेकिन इससे उसकी हालत और खराब हो गई। (Snake bite)

इसकी सूचना जब बगल के गांव बकसपुर निवासी उसके रिश्ते के भाई राजेन्द्र पैकरा को हुई तो वे गुरुवार की सुबह को उसे ऑटो की मदद से आनन-फानन में कुसमी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


अस्पताल में शव वाहन नहीं
कुसमी अस्पताल में शव वाहन की सुविधा नहीं होने से क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है। मृतकों के शव को गांव तक ले जाने के लिए ग्रामीणों को मोटी रकम देकर किराए के वाहन से अपने गांव तक ले जाना पड़ता है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग