
Young man and snake in sack
अंबिकापुर. खेत में हल चला रहे एक युवा किसान को सांप ने डस (Snake bite) लिया तो उसने सांप को ही पकड़ लिया। फिर उसे बोरे में भरकर सीधा अस्पताल पहुंच गया। वह डॉक्टर से मिला और कहा कि मुझे सांप ने डस लिया है, सांप को मैंने इस बोरे में रखा है। यह सुनते ही डॉक्टर व वहां मौजूद अन्य स्टाफ सन्न रह गए।
इसके बाद युवक का इलाज शुरु किया गया, सांप का जहर शरीर में न फैलने की वजह से उसकी जान बच गई। युवक ने सांप को इसलिए पकड़ा था ताकि पता चल सके कि उसे किस सांप ने डसा (Snake bite) है।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत चलगली क्षेत्र निवासी राजमोहन युवा किसान है। वह 2 दिन पूर्व सुबह हल से खेत की जोताई कर रहा था। इसी बीच उसे एक सांप ने डस लिया। इसी बीच उसने सांप को पकड़ लिया और घर पहुंचकर बोरे में भरकर बांध दिया।
इसकी जानकारी उसने सरपंच को दी और उसकी मदद से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। उसने ड्यूटी पर रहे डॉक्टरों से कहा कि उसे सांप ने डस (Snake bite) लिया है।
फिर उसने बोरे को दिखाते हुए कहा कि सांप को पकडक़र उसने इसमें भर कर रखा है। ये सुनते ही डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के होश उड़ गए। इसके बाद युवक का इलाज शुरु किया गया। जब उसकी हालत ठीक हो गई तो उसी दिन उसे घर भेज दिया गया।
युवक ने बताया, सांप को क्यों पकड़ा
डॉक्टरों ने जब युवक से सांप को पकडऩे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि किस सांप ने उसे डसा है, यह जानने के लिए उसने उसे पकड़ लिया था। वहीं डॉक्टरों को कहना था कि सांप का जहर शरीर में नहीं फैल पाया और सही समय पर उपचार के कारण युवक को बचा लिया गया।
Published on:
05 Aug 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
