उदयपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में 1 मार्च से संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत लगभग 65 छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन पर प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्राचार्य बाल भगवान राम एवं समन्वयक हेम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इस कोचिंग से बच्चों को चयन परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष मदद मिल रही है। उन्हें इससे काफी लाभ हो रहा है।