अंबिकापुर। प्रतापपुर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एक शिक्षिका व प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी। विद्यार्थी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना पर एसडीएम विद्यालय पहुंचीं व काफी मशक्कत के बाद समझाइश देकर करीब दो घंटे बाद विद्यार्थियों की हड़ताल समाप्त कराई।
विद्यार्थियों ने शिक्षिका इक्षा गुप्ता पर प्रताडि़त करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विद्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षिका द्वारा पढ़ाई कराना छोड़ उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने में ज्यादा ध्यान दिया जाता है। आए दिन किसी ने किसी विद्यार्थी को टारगेट कर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है।
इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उन बच्चों को दूसरे विद्यार्थी के खिलाफ भडक़ाया जाता है। वहीं इस मामले की शिकायत जब प्राचार्य केबी यादव से की जाती है तो कार्रवाई की बजाय उल्टा वे विद्यार्थियों को डांटकर शिक्षिका के गलत कृत्यों का समर्थन करते हैं। शिक्षिका व प्राचार्य की इस तरह की हरकतों से स्कूल में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
विद्यालय में पढ़ाई का माहौल ही नहीं रह गया है। विद्यार्थी सिर्फ मानसिक परेशानी झेल रहे हैं। शिक्षिका द्वारा बच्चों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए दुव्र्यवहार भी किया जाता है। इन्हीं सब बातों से परेशान विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी।
विद्यार्थी धरने पर बैठ गए तथा शिक्षिका इक्षा गुप्ता व प्राचार्य केबी यादव को हटाने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम दीपिका नेताम स्कूल पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा की, फिर काफी समझाइश व मांग पर कार्रवाई के आश्वासन पर दो घंटे बाद विद्यार्थियों ने हड़ताल समाप्त की।
अधिकारियों ने ये कहा
एसडीएम दीपिका नेताम ने बताया कि मामला गंभीर है। विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाई गई है। विद्यार्थियों ने शिकायती आवेदन दिया है। उन्हें आश्वासन दिया है कि तीन-चार दिनों के अंदर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीईओ रवि सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है, मैंने इसे संज्ञान में लिया है। जांच के बाद विवादित टीचरों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर सर से चर्चा करूंगा।