अंबिकापुर

सुसाइड नोट में ‘सॉरी पापा’ लिखकर 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, लगा रखा था इयर फोन व चश्मा

Commits suicide: प्रतापपुर का रहने वाला था छात्र, चांदनी चौक में रहकर निजी स्कूल (Private school) में करता था पढ़ाई, दो दिन पहले आया था अद्र्धवार्षिक परीक्षा (Half yearly exam) का परिणाम, अच्छे नंबर से हुआ था पास

2 min read
Suicide note

अंबिकापुर. Commits suicide: किराए के मकान में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर मूलत: प्रतापपुर का रहने वाला था। वह शहर के चांदनी चौक में किराए के मकान में रहकर ओपीएस स्कूल में पढ़ाई करता था। दशहरा की छुट्टी में वह घर गया था। दो दिन पूर्व स्कूल द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था। परिजन उसे अंबिकापुर छोडक़र गए थे। रिजल्ट भी अच्छा था। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक माता-पिता का एकलौता बेटा था। कमरे में सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। सुसाइड नोट में महज ‘सॉरी पापा’ लिखा हुआ है।


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी 16 वर्षीय निश्चल उर्फ सुरजन पांडेय पिता सत्यानंद पांडेय अंबिकापर के चांदनी चौक में किराए के मकान में अकेले रहकर ओपीएस स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था। वह दशहरा की छुट्टी में 4 अक्टूबर को घर गया था। दो दिन पूर्व स्कूल द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था।

परिजन मंगलवार को निश्चल को अंबिकापुर छोडऩे आए थे। यहां से छोडक़र वापस चले गए थे। बुधवार को परिजन द्वारा कई बार फोन करने के बाद भी उसने कॉल रिसीव नहीं किया। परेशान होकर परिजन ने बौरीपारा में रह रहे अपने रिश्तेदार सर्वेश मिश्रा को बताया। उसने उसके किराए के मकान में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था।

खिडक़ी से झांककर देखा तो उसका शव फंदे से झूल रहा था। सर्वेश ने घटना की जानकारी उसके परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


कान में इयर फोन व आंख में था चश्मा
आत्महत्या का करण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कमरे में पुलिस को सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। उसने सुसाइड नोट में 'सॉरी पापा' लिखा है और बहन का ध्यान रखने की बात का जिक्र किया है। आत्महत्या (Suicide) से पूर्व संभवत: वह मोबाइल से गाना सुन रहा था। उसके कान में इयर फोन लगा था और वह चश्मा पहने हुए था।

Published on:
13 Oct 2022 08:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर