6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के कारोबारियों पर रहम करने वाले 2 टीआई को आईजी ने किया लाइन अटैच, 2 एएसआई पर भी गिरी गाज

Surguja IG: सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने की सख्त कार्रवाई, आज ही आईजी (IG) ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दी थी चेतावनी (Warning)

2 min read
Google source verification
नशे के कारोबारियों पर रहम करने वाले 2 टीआई को आईजी ने किया लाइन अटैच, 2 एएसआई पर भी गिरी गाज

Surguja IG Ratanlal Dangi

अंबिकापुर. सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी (Surguja IG) ने आज कुछ घंटे पहले ही नशे के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले थाना-चौकी प्रभारियों व पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन अटैच करने के साथ ही जांच के बाद बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जाएगी।

चेतावनी के कुछ घंटे बाद ही आईजी ने शहर के 2 टीआई व 2 एएसआई के खिलाफ कार्रवाई कर दी। उन्होंने कोतवाली व गांधीनगर टीआई को जहां लाइन अटैच कर दिया, वहीं कोतवाली व गांधीनगर के एक-एक एएसआई (ASI) को जशपुर जिले में अटैच कर दिया है। इससे पुलिस विभाग (Surguja Police) में हडक़ंप मच गया है।

ये भी पढ़े: आईजी के कड़े तेवर देख थाना एवं चौकी प्रभारियों की खुली नींद, 24 घंटे के भीतर दर्ज किए 12 एफआईआर


गौरतलब है कि कोतवाली व गांधीनगर थाना प्रभारियों (Kotwali and Gandhinagar TI) द्वारा अपने थाना क्षेत्र में एनडीपीएस, नशीली दवाइयों-पदार्थों के रोकथाम हेतु कोई ठोस एवं कारगर कार्रवाई नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बढ़ते रहे। आम जनता भी इन पुलिसकर्मियों की शिकायत करती रही। ऐसे में पुलिस विभाग की छवि समाज में धूमिल हुईं।

उक्त अधिकारियों की कर्तव्य विमुखता एवं गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कृत्य के कारण आईजी ने पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा से रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें ये दोषी पाए गए। इसके बाद आईजी ने थाना प्रभारी गांधीनगर राहुल तिवारी व थाना प्रभारी कोतवाली आलक्ष्मी राम को तत्काल प्रभाव से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़े: आरक्षक ने आईजी को भेजा मैसेज, लिखा- मां बहुत बीमार है, ट्रांसफर कर दीजिए, आधे घंटे में लिया एक्शन


2 एएसआई भेजे को जशपुर किया अटैच
आईजी ने गांधीनगर थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) बृजकिशोर पांडेय तथा कोतवाली में पदस्थ एएसआई धनजंय पाठक को अपने बीट क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कारवाई करने में लापरवाही बरतने के कारण जिला सरगुजा से जिला जशपुर अटैच कर दिया।


आगे भी करेंगे कार्रवाई
आईजी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भविष्य में भी ऐसी ही कारवाई की जाएगी। आईजी ने सभी जिले के एसपी से ऐसे पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भेजने कहा है जो नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरत रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग