28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

कुएं में गिरे हिरण को काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला बाहर- देखें वीडियो

पानी की तलाश में जंगल से भटककर शहर से लगे रेलवे स्टेशन के समीप अजिरमा गांव में पहुंच गया। गांव में पहुंचने के साथ ही कुत्तों ने दौड़ाने लगे। भागने के चक्कर में हिरण कुएं में जा गिरा। जिसे काफी मशक्कत के बाद एसडीआरफ की टीम ने बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।

Google source verification

अंबिकापुर. पानी की तलाश में जंगल से भटककर शहर से लगे रेलवे स्टेशन के समीप अजिरमा गांव में पहुंच गया। गांव में पहुंचने के साथ ही कुत्तों ने दौड़ाने लगे। भागने के चक्कर में हिरण कुएं में जा गिरा। जिसे काफी मशक्कत के बाद एसडीआरफ की टीम ने बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।

दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे पिलखा पहाड़ जंगल में लकड़ी लेने आए लोगों ने बीते दिन ४ हिरणों को विचरण करते देखा था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन के अजिरमा गांव के पास एक कुएं में हिरण गिरा हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व एसडीआरएफ की टीम की मदद से हिरण को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया। वहीं हिरण स्वस्थ होने तक वन विभाग की निगरानी में रखा गया है। स्वस्थ्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।