24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की बाइक से कोयला ढो रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब बताई ये बात तो रह गए सन्न

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को बाइक के साथ किया था गिरफ्तार, गश्त पर निकली थी टीम

2 min read
Google source verification
Bike thief arrested

Bike thief arrested

अंबिकापुर. गांधीनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात चोरी की 4 बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सपना सुखरी में कुछ लोग बाइक से अवैध कोयला का परिवहन कर रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर थाने लेकर आई।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी की बाइक से अवैध कोयला का परिवहन कर रहा था। जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अलग-अलग स्थानों से 3 और बाइक चोरी करने का गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 नग बाइक बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।


शुक्रवार की रात गांधीनगर पुलिस की टीम ग्राम सपना-सुखरी की ओर गश्त के लिए रवाना हुई थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सपना-सुखरी में कुछ लोगों द्वारा कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर थाने लेकर आए।

पूछताछ में उसकी पहचान बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर निवासी बलभद्र पिता रामाधर बासदेव उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी से बाइक संबंधित दस्तावेज मांगा तो वह नहीं दिखा सका।

शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लखनपुर से बाइक की चोरी कर कोयला का अवैध परिवहन कर रहा था।


करंजी के जंगल में छिपाई थी 5 बाइक
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अंबिकापुर से वह 3 और बाइक चोरी कर करंजी के जंगल में छिपा कर रखा है। इसके बाद पुलिस ने जंगल से 3 और चोरी की बाइक बरामद की।

हालांकि चोरी की बाइक किन व्यक्तियों की है अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग