9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 2 दर्जन घरों में धमकी भरा पोस्टर चस्पा कर लिखा- ‘हैलो मैं-जेड-ए-…, अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा’

Threat letters: शहर के घुटरापारा में 2 रुपए के सिक्के के साथ 22-23 घरों में चस्पा किया गया है धमकी भरा पोस्टर, दहशत में मोहल्लेवासी, कोतवाली पहुंचकर की शिकायत, सुरक्षा देने की मांग

2 min read
Google source verification
Threat letters

Threat letters pasted on houses door in Ghutrapara

अंबिकापुर. Threat letters: शहर के खैरबार घुटरापारा में 1 जुलाई की रात 22 से 23 घरों में दो रुपए के सिक्के के साथ धमकी भरा पर्चा चस्पा किए जाने से लोगों में भय का माहौल है। पर्चा में लिखा है ‘हैलो मैं-जेड-ए-... अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा।’ रविवार की सुबह उठते ही लोगों ने जब अपने घरों के बाहर दरवाजे पर इस तरह का धमकी भरा पर्चा चस्पा देखा तो वे डर गए। यह मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व यहां के घरों में कुंडी भी लगा दी गई थी। स्थानीय लोगों ने कोतवाली में मामले की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है।


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में बीते कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा 22 से 23 घरों के लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं वार्डवासी रातभर डर के साए में जी रहे हैं। इधर वार्ड वासियों ने बताया कि एक दिन पूर्व घरों में बाहर से कुंडी लगा दिया गया था। सुबह लोग सो कर उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था।

किसी तरह कुछ लोग घर से बाहर निकले और सभी के घरों का दरवाजा खोला गया। वहीं 1 जुलाई की रात को सभी अपने-अपने घर में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह लोग उठे तो देखा कि 2 रुपए के सिक्के के साथ धमकी भरा पोस्टर घर के बाहर चस्पा किया गया है।

पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘हैलो मैं-जेड-ए-... अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा’। धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए जाने से वार्डवासियों में भय का माहौल है।

यह भी पढ़ें: Video: शराब के नशे पानी की टंकी पर चढ़ा शिक्षक, गाना गाते हुए डांस का वीडियो वायरल, आप भी देखें...


स्थानीय लोगों ने थाने में की शिकायत
अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर के घुटरापारा में बाहर से घरों के कुंडी बंद करने व दरवाजे के बाहर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किए जाने से दहशत का माहौल है।

परेशान वार्डवासियों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। वार्डवासियों ने थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में राजेश प्रसाद गुप्ता, आर्यन वर्मा, पूनम गुप्ता, मो. साहेब अंसारी, समशाद अली, इस्लाम, प्रवेश सहित अन्य लोग शामिल थे।


असामाजिक तत्वों का है काम
किसी असामाजिक तत्व द्वारा घुटरापारा में घरों के बाहर पोस्टर चस्पा किया गया है। मोहल्ले वालों ने थाने में शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुनील शर्मा, एसपी सरगुजा


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग