19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खंभा चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

5 से 12 मार्च के बीच दरिमा एयरपोर्ट से अज्ञात चोरों द्वारा स्ट्रीट लाइट के पांच खंभे चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में दरिमा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने दो एयरपोर्ट में कार्यरत श्रमिक शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Google source verification

अंबिकापुर. 5 से 12 मार्च के बीच दरिमा एयरपोर्ट से अज्ञात चोरों द्वारा स्ट्रीट लाइट के पांच खंभे चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में दरिमा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने दो एयरपोर्ट में कार्यरत श्रमिक शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। 5 से 12 मार्च के बीच अज्ञात चार द्वारा एयरपोर्ट में लगे ५ स्ट्रीट लाइट के खंभे को खोलकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस मामले की रिपोर्ट सुपरवाइजर देवेश कुमार लहरे ने दरिमा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने एयरपोर्ट के दो श्रमिक विकस, रनकेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ये दोनों ने स्वीकार किया कि अपने एक साथी सिद्धार्थ उर्फ राजू निषाद के साथ मिलकर पांच स्ट्रीट लाइन चोरी करने की बात स्वीकार की।

ये तीनों आरोपी मोतीपुर दरिमा के रहने वालें हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्ट्रील लाइट खंभा व २ हजार रुपए बरामद कया है। वहीं अन्य स्ट्रीट लाइट को अन्य के हाथों बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं खंभे के खरीदार की पुलिस तलाश कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरिक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक शिवमंगल सिंह, अनुग्रह तिर्की, अखिलेश यादव, संत कुमार शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़