11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमराज को सामने देख दोस्तों के छूट गए पसीने, एक की हो गई मौत, 2 अस्पताल में

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे घूमने, गंभीर घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज, ड्राइवर गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Dead body

Dead body of young man

लखनपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नावापारा कुन्नी मोड़ के पास सोमवार की शाम लगभग ४ बजे क्लिंकर लोड तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। यहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर पंचनामा पश्चात मृतक के शव को भी पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


रायपुर से क्लिंकर लोड कर सोमवार को ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एसी 5655 बिहार के औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। वह शाम करीब 4 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित कुन्नी मोड़ नवापारा के पास पहुंचा ही था कि उसने बाइक सवार 3 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से तीनों युवक सिर के बल सड़क पर जा गिरे।

हादसे में गंभीर चोट लगने से बाइक चला रहे युवक ग्राम अंधला के माझापारा निवासी 19 वर्षीय लल्लू बेग पिता राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी २४ वर्षीय अस्मित तिर्की पिता कंवल राम व 25 वर्षीय बसंत पिता श्रीराम उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

उन्होंने भागने की फिराक में रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। इसकी सूचना किसी ने तत्काल लखनपुर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इधर पंचनामा पश्चात पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक को धारा 304ए के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


परिजन में पसरा मातम
हादसे में युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।