8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिया पर 2 ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, 3 घायल, एनएच पर लगी वाहनों की लंबी लाइन

Truck accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, गैस कटर से वाहन को काटकर ट्रक ड्राइवर का बाहर निकाला गया शव, दोनों ट्रक के खलासी व एक अन्य ड्राइवर घायल

2 min read
Google source verification
Road accident

2 truck accident on National highway

बतौली. Truck accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात बतौली से लगे ग्राम बेलकोटा स्थित पुलिया पर दो ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर व दोनों खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत ड्राइवर को गैस कटकर से वाहन काटकर बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।


कोयला लोड ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी 7167 बुधवार की रात अंबिकापुर तरफ से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेलकोटा पुलिया के पास सीतापुर तरफ से अंबिकापुर जा रहे नीलगिरी लकड़ी लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5403 से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में नीलगिरी लोड ट्रक का चालक सौरभ कुमार निवासी डाल्टेनगंज झारखंड उम्र 30 वर्ष दोनों वाहनों के बीच में फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कोयला लोड ट्रक के ड्राइवर, खलासी और नीलगिरी लोड ट्रक के खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व गैस कटर के माध्यम से वाहनों को अलग कर मृतक का शव निकाला तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर ग्राहक के खाते से उड़ा लिए 2.30 लाख, HDFC बैंक का पूर्व मैनेजर व महिला अधिकारी गिरफ्तार


काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल
हादसे के बाद नेशनल हादवे पर जाम लग गया। पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री बसें व छोटे चारपहिया वाहनों को सुबह तक दूसरे मार्ग से आवागमन करना पड़ा। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रकों को हटवाया, इसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग