
Road accident
अंबिकापुर. उदयपुर थाना क्षेत्र के 2 छात्र मंगलवार की सुबह अंबिकापुर स्थित एक कॉलेज में प्राइवेट परीक्षा के संबंध में पता करने आए थे। बाइक से वापस लौटते समय अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे को मामूली चोट लगी।
दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल छात्र की मौत हो गई।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुमडेवा निवासी शिवकुमार यादव पिता नोहर 18 वर्ष बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे वह अपने साथी छात्र भगवान के साथ अंबिकापुर स्थित एक कॉलेज में प्राइवेट परीक्षा के संबंध में पता करने आया था। यहां से दोनों करीब 12 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
वे अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम सिंगीटाना के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवकुमार के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर जबकि भगवान को मामूली चोट आई।
वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा संजीवनी 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शाम 7.40 बजे मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
Published on:
17 Oct 2018 05:58 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
