20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जलाकर मार डाला

झिलमिली पुलिस ने एक ग्रामीण के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर झाला में जलाकर मार डाला था।

Google source verification

अंबिकापुर। झिलमिली पुलिस ने एक ग्रामीण के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर झाला में जलाकर मार डाला था। जानकारी के अनुसार ग्राम घोंसा निवासी श्रवण कुमार पहाड़पारा में अलग घर बनाकर रहता था। यहां उसने झाडिय़ों से एक झाला बनाया था और इसी में रात में सोता था। १४ फरवरी २०२३ को वह खाना खाकर झाला में सोने गया था। अगले दिन सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।

आग से झाला भी जलकर खाक हो गया था। मामले में झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट में जब्तशुदा वस्तु में केरोसीनद्ध का उपस्थित होना एवं मृतक के पीएम कर्ता डॉक्टर से पीएम की क्वेरी कराने पर मृतक की मृत्यु अननेचुरल कोरिलेट विथ द सरकमस्टेंशियल एविडेंस लेख करने पर पुलिस ने परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ की।

इसमें जानकारी मिली कि विगत 1 वर्ष से ग्राम घोसा के सोसायटी में मिट्टी तेल नहीं बटने के कारण मृतक अपने झाला में किसी भी कार्य हेतु मिट्टी तेल का उपयोग नहीं करता था। पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की तो मृतक की पत्नी की ग्राम उधनापुर निवासी कल्याण सिंह से अवैध संबंध होने की बात सामने आई। इसकी जानकारी मृतक को भी हो गई थी। वह कई बार पत्नी और कल्याण सिंह को मना कर चुका था, लेेकिन वे नहीं माने। इस मामले को लेकर तीनों के बीच विवाद भी होता था। वहीं पुलिस को घटना दिनांक को मृतक व उसकी पत्नी के बीच कल्याण सिंह से मोबाइल पर बात करने की बात को लेकर विवाद होने की जानकारी भी परिजनों से मिली।

इसके बाद पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उधनापुर निवासी कल्याण सिंह पिता गनपत सिंह उम्र ३८ वर्ष व मृतक की पत्नी घोंसा निवासी उर्मिला सिंह उम्र ३० वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने घटना दिनांक को मिट्टी तेल डालकर मृतक को जलाकर मारने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, मिट्टी तेल का जरकीन भी जब्त किया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, हेमंत सोनवानी, दिनेश ठाकुर, हेमन्त सिंह, राकेश सिंह, सौकी लाल चौहान, बसंती गिद्ध, अंजीता तिर्की, देशमति तथा साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव, रोशन सिंह सक्रिय रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़