19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; एटीएम कार्ड बदलकर कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपयों की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों ने अंबिकापुर निवासी एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Google source verification

अंबिकापुर। लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपयों की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों ने अंबिकापुर निवासी एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

शहर के दर्रीपारा निवासी रामध्यान सिंह 75 वर्ष 9 जुलाई को बिलासपुर चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गया था। प्रोसेस करने के बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकला तो वहां पहले से मौजूद 2 युवक वृद्ध की रुपए निकालने में मदद करने के बहाने पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और कहा कि रुपए नहीं निकल रहे हैं। इसके बाद दोनों ने वृद्ध को वहां से भेज दिया गया। इसके कुछ देर बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50 हजार 7 सौ 55 रुपए वृद्ध के खाते से निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज देख वृद्ध के होश उड़ गए।

वह तत्काल मणिपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद लोकेशन के आधार पर सारंगढ़ से आरोपी धीरू यादव पिता कन्हैया लाल यादव 19 वर्ष साकिन बारीपुर पोस्ट गौरीगंज थाना अमेठी उत्तरप्रदेश व असलम अली उर्फ हैदर पिता रफीक उम्र 40 वर्ष हाल मुकाम मुड़ापारा चौकी मानीकपुर जिला कोरबाए मूल निवासी रामापुर थाना हतनपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार 7 सौ 55 रुपए ठगी की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों कोि धारा 420 व 34 के तहत जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अंबिकापुर में ठगी करने के बाद मध्यप्रदेश के मंडलाए जबलपुरए मैहरए कटनीए बिलासपुरए रायगढ़ए कोरबा में ठगी की। इसके बाद सारंगढ़ में पहुंचे थे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़