अंबिकापुर। धान लोड ट्रक से ८० क्विंटल धान चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार राधापुर निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल पिता संतलाल अग्रवाल ने १२ अगस्त को सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ७ अगस्त को वह अपने राइस मिल से ट्रक में धान लोड कराकर ड्राइवर ज्वाला यादव को तिरुपति राइस मिल जांजगीर चापा जाने के लिए कागजात सहित भेजा था।
लेकिन जांजगीर राइस मिल में धान नहीं पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर खोजबीन करने पर पता चला कि ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव ट्रक को घरघोड़ा मे छोडक़र कहीं चला गया है। इससे हेरफेर की आशंका होने पर तौल कराने पर 80 क्विंटल धान कम होना पाया गया। प्रार्थी राजेंद्र अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव पर धान चोरी के संबंध में शंका व्यक्त की थी। पुलिस धारा ४०७, ४११ के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस ने संदेही ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव पिता बबुन्दर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सलखन बरवाटोली थाना चोपन जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश को पकडक़र पूछताछ की तो उसने 80 क्विंटल धान ट्रक से चोरी कर रामकिशोर बेहरा निवासी लैलूंगा रायगढ़ को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने राम किशोर बेहरा पिता काशी राम उम्र 47 वर्ष निवासी हीरापुर झरियापारा लैलूंगा रायगढ़ को पकडक़र पूछताछ की तो उसने ७५ हजार रुपए में २०० बोरी धान खरीदना स्वीकार किया।
इस मामले में पुलिस ने चोरी का २०० बोरी धान, धान बिक्री की रकम ६० हजार बरामद कर आरोपी ट्रक चालक व खरीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।