18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

चंदौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक अंतरराज्यीय तस्कर शामिल है। जानकारी के अनुसार २९ मार्च की रात थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबिर से सूचना मिली कि वाड्रफनगर तरफ से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2867 अम्बिकापुर जाने के लिए निकला है। इसमें भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब है।

Google source verification

अंबिकापुर। चंदौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक अंतरराज्यीय तस्कर शामिल है। जानकारी के अनुसार २९ मार्च की रात थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबिर से सूचना मिली कि वाड्रफनगर तरफ से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2867 अम्बिकापुर जाने के लिए निकला है। इसमें भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब है।
सूचना से एसपी रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने घेराबंदी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। फिर एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चंदौरा पुलिस ने घाट पेण्डारी में घेराबंदी कर वाहन को रूकवाया।

गाड़ी रूकते ही चालक ने भागने का प्रयास किया जिसे तत्परतापूर्वक पकड़ा गया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब 13 पेटी गोवा, 3 पेटी मेगडावल, 1 पेटी रॉयल स्टेज, 60 नग बियर, 5 बोतल रायॅल स्टेज, 15 बोतल मेगडावल, 10 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपी चालक यूपी का दुद्धी निवासी रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता से शराब के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। साथ ही पूछताछ में उसने बताया कि वह लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरौली निवासी सत्यनारायण सिंह के ऑर्डर पर शराब देने जा रहा था।

इस पर पुलिस ने सत्यनारायण को भी पकड़ा। मामले में अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता पिता रामजनम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरी थाना दुद्धी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश व सत्यनारायण सिंह पिता टेकराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उमरौली थाना लखनपुर को गिरफ्तार किया गया।

जब्त शराब की कीमत १ लाख ५१ हजार रुपए बताई जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे, एएसआई कमलाराम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रमोद लकड़ा, उदय सिंह, रामकुमार पैंकरा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।