
Fraud with women
अंबिकापुर. Fraud: मथुरा में बैठे-बैठे 18 साल से कम उम्र के 2 लडक़ों ने सरगुजा जिले के एक अधिकारी के जरिए महिला को 30 हजार रुपए की चपत लगा दी। दरअसर अपचारी बालकों द्वारा अधिकारी के नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अधिकारी की ही पहचान की एक महिला को झांसे में लेकर फोन पे के माध्यम से ठगी कर ली गई थी। मामले की रिपोर्ट अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर मथुरा भेजा और वहां से दो अपचारी बालक को पकड़ा। पुलिस दोनों को अंबिकापुर लेकर आई और न्यायालय में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
21 दिसंबर 2022 को सरगुजा जिले के एक अधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया था। इसके बाद उसकी पहचान की एक महिला को झांसे में लेकर 30 हजार रुपए की ठगी फोन पे के माध्यम से कर ली गई है।
रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम को मथुरा उतरप्रदेश भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत 2 बालकों को पकड़ा गया।
पूछताछ में अपचारी बालकों ने स्वीकार की बात
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपचारी बालकों ने फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर महिला से 30 हजार रुपए ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके पास से 2 नग मोबाइल एवं सिम कार्ड जब्त किया है।
अपचारी बालकों ने बताया कि इनके द्वारा कई प्रांतों में साइबर ठगी की घटना की गई है। पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
Published on:
09 Feb 2023 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
