अंबिकापुर. Video story: रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स के संचालक व भाजपा पार्षद राजेश सोनी के दुकान में बुधवार की दोपहर घुसे 3 बदमाशों ने लूट से पहले उनकी बेदम पिटाई की। इसके बाद दुकान से 5 करोड़ रुपए का करीब 8 किलो सोना लेकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 3 बदमाशों ने दुकान में घुसते ही ज्वेलर्स संचालक की पिटाई शुरु कर दी।
एक युवक उसे पीटता रहा, वहीं 2 अन्य बदमाश भी सोने की ज्वेलरी काउंटर व दुकान से निकालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्राहक दंपती से मोबाइल लूट ली। दुकान के कर्मचारी को उन्होंने एक किनारे चले जाने को कहा। बाद में वे सोना लूटकर झारखंड की ओर फरार हो गए।