
Elction in CG
अंबिकापुर. सरगुजा की तीन विधानसभा सीटों के वोटर साल दर साल वोटिंग को लेकर जागरूक होते चले गए हैं। 2003 में जो आंकड़ा लगभग 68 फीसदी था वह 2013 में बढ़कर लगभग 81 फीसदी हो गया। प्रशासन ने एक बार इस आंकड़े को भी पार करने का दावा किया है।
आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में अम्बिकापुर, लुण्ड्रा और सीतापुर विधानसभा सीट के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां चुनाव एक ओर मुश्किल होता है, वहीं दूसरी ओर वोटरों को मतदान स्थल तक पहुंचा पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता है। सरगुजा की इन विधानसभा सीटों में कई पोलिंग बूथ ऐसे हैं जिन पर बूथ कैप्चरिंग जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता है।
इन विषम परिस्थितियों में भी सरगुजा के वोटरों ने मतदान के प्रति अपनी संजीदगी का नायाब उदाहरण पेश किया है। सरगुजा के वोटरों की जागरूकता काबिल-ए तारीफ है।
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने प्रशासन ने कसी कमर
सरगुजा जिला प्रशासन का दावा है कि वह पिछली विधानसभा चुनावों से ज्यादा बेहतर और सुचारू तरीके से निर्वाचन का क्रियान्वयन करने में जुटी हुई है। प्रशासनिक दावों को यदि सही माना जाए तो आदर्श आचार संहिता लगने के बाद वोटरों को मतदान स्थल तक पहुंचाने की वह तमाम कोशिशें कर रहा है।
इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हंै। इन तरीकों से लगभग पिछले 24 घंटे में प्रशासन ने २ लाख से अधिक वोटरों से संपर्क साधा है।
फैक्ट फाइल
2013
लुण्ड्रा 86.49 %
सीतापुर 82.92 %
अंबिकापुर 80.83%
2008
लुण्ड्रा में 80.59 %
सीतापुर 76.23 %
अंबिकापुर 70.98 %
2003
लुण्ड्रा में68.48 %
सीतापुर 69.48 %
अंबिकापुर 67.00 %
Published on:
09 Oct 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
