12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VVIP’s convoy vehicle hit woman: VVIP के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से मैनपाट में महिला की मौत, अंबिकापुर के सभी कार्यक्रम रद्द

VVIP's convoy vehicle hit woman: रिश्तेदार के घर से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी महिला, परिजनों व गांव वालों ने की परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजे की मांग

3 min read
Google source verification
Governor's convoy vehicle hit woman: Video: राज्यपाल के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से मैनपाट में महिला की मौत! अंबिकापुर के सभी कार्यक्रम रद्द

Woman dead body

अंबिकापुर. व्हीव्हीआईपी के काफिले में शामिल अज्ञात वाहन की टक्कर (VVIP's convoy vehicle hit woman) से मैनपाट निवासी एक महिला की मौत हो गई। दरअसल व्हीव्हीआईपी के काफिले में शामिल एक वाहन से मैनपाट के बिसरपानी के पास महिला टकरा गई थी। उसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद शुक्रवार को परिजन व ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मुआवजे की मांग की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

अंबिकापुर व सीतापुर एसडीएम ने परिजन व ग्रामीणों को समझाइश दी और उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शव का पीएम कराकर ले गए। इधर घटना के बाद व्हीव्हीआईपी व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण शुक्रवार को अपने अंबिकापुर में प्रस्तावित कार्यक्रम (VVIP's convoy vehicle hit woman) रद्द कर सडक़ मार्ग से रायपुर लौट गए।

भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से लौट रही थी महिला

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसरपानी निवासी महिला सुन्नी मझवार पति स्व. नान साय मझवार 55 वर्ष (VVIP's convoy vehicle hit woman) के भाई का दो दिन पूर्व निधन हो गया था। वह भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर गुरुवार की शाम को अपने घर लौट रही थी।

वह गांव के पास पहुंची ही थी कि उल्टापानी से भ्रमण कर लौट रहे व्हीव्हीआईपी के काफिले में शामिल अज्ञात इनोवा कार ने सडक़ पार करने के दौरान महिला को टक्कर (VVIP's convoy vehicle hit woman) मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

सूचना पर पहुंचे कमलेश्वरपुर टीआई ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रात में कलेक्टर व एसपी पहुंचे अस्पताल

व्हीव्हीआईपी काफिले के वाहन की टक्कर से घायल महिला (VVIP's convoy vehicle hit woman) को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे की खबर मिलने पर जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। रात करीब 9 बजे कलेक्टर विलास भोस्कर व एसपी योगेश पटेल अस्पताल पहुंचे और आईसीयू में भर्ती घायल महिला की स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:Governor Ramen Deka: राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे मैनपाट के उल्टा पानी और मेहता प्वाइंट, सनसेट का लिया आनंद

VVIP's convoy vehicle hit woman: 4 गाड़ी से पहुंचे ग्रामीण

हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण चार गाड़ी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना (VVIP's convoy vehicle hit woman) का विरोध जताया। इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बिसरपानी के सरपंच फुलासो व उप सरपंच ओंकार यादव का कहना है कि व्हीव्हीआईपी के काफिले में शामिल इनोवा वाहन ने महिला को टक्कर मारी है।

उसे तत्काल अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। हमने कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी तो उन्होंने महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजन व ग्रामीणों ने मृतिका के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Huge road accident: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत

एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

अंबिकापुर व सीतापुर एसडीएम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में मृतका (VVIP's convoy vehicle hit woman) के परिजन व गांव के सरपंच व उप सरपंच के साथ बैठक कर समझाइश दी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव ले जाने को तैयार हुए। जिला प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में २५ हजार रुपए देने व परिजन व ग्रामीणों की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

एसडीएम व ग्रामीणों का यह है कहना

अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने महिला की मौत व्हीव्हीआईपी (VVIP's convoy vehicle hit woman) के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से नहीं होना बताया है। उन्होंने अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत की बात कही है। जबकि परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत व्हीव्हीआईपी के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से हुई है।