10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों से निकले वेस्ट पानी को वाटर हार्वेस्टिंग से कनेक्ट करने का ट्रायल महापौर के वार्ड में शुरु, …तो होगा पहला शहर

Water harvesting: शहर का वाटर लेवल बढ़ाने की योजना पर मॉडल के रूप में शुरु हुआ काम, प्रतीक्षा बस स्टैंड में होगा कांक्रीटीकरण, एमआईसी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

2 min read
Google source verification
घरों से निकले वेस्ट पानी को वाटर हार्वेस्टिंग से कनेक्ट करने का ट्रायल महापौर के वार्ड में शुरु, ...तो होगा पहला शहर

MIC meeting

अंबिकापुर. कोरोना काल में लंबे समय बाद निगम की एमआईसी की बैठक गुरूवार को महापौर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न निर्माण कार्यों सहित खाली पड़े दुकानों का आवंटन, खाली पड़ी नजूल भूमि को शासन से लेने व अन्य मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

एमआईसी की बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि निगम का राजस्व बढ़ाने के दृष्टिकोण से खाली पड़े 120 दुकानों का आवंटन नियमानुसार किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के प्रमुख लोकेशन पर जो नजूल की खाली भूमि है, उसे शासन से प्रक्रिया कर लेने के बाद उसमें दुकानों के निर्माण की भी योजना है ताकि निगम की आय और बढ़ाई जा सके। (Water harvesting)


एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि शहर में साल दर साल वाटर लेवल नीचे जा जा रहा है, 127 हैंडपंप सूख चुके हैं। ऐसे में वाटर लेवल पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है। इसी दिशा में निगम द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत महापौर के वार्ड की एक गली में 4 लाख की लागत से नाली में बहने वाले पानी को एक जगह लाकर वाटर हार्वेस्टिंग (Water harvesting) का निर्माण बतौर मॉडल किया जा रहा है।

इसमें घरों से निकलने वाले वेस्ट व बारिश के पानी को कनेक्ट किया जाएगा ताकि वह पानी सीधे नीचे जाए व भू-जल रिचार्ज हो सके। बैठक में एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र सोनी, मो. मेराज रंगरेज, शमा परवीन, गीता प्रजापति, विनोद एक्का सहित अन्य सदस्य, निगम आयुक्त हरेश मंडावी व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


बिना नाली वाला होगा पहला निगम
एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि अगर वाटर हार्वेस्टिंग का ये मॉडल सफल हुआ तो आने वाले समय में शहर के अधिकांश इलाकों में नाली निर्माण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, एक तरह से नाली रहित शहर की दिशा में यह ट्रायल किया जा रहा है।

अगर यह ट्रायल सफल रहा तो इससे शहर के दूसरे वार्डों में भी लागू किया जाएगा। इसके कई फायदे होंगे, एक तो भू जल रिचार्ज होगा, दूसरा नाली निर्माण की लागत से काफी कम में यह वाटर हार्वेस्टिंग बन जाएगा। यह देश में एक उदाहरण पेश करने वाला पहला शहर बनेगा।


शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गो पर डिवाइडर बनाकर होगा पौधरोपण
एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि शहर के सभी प्रवेश मार्गों को हरा-भरा करने की भी तैयारी है। इसके लिए विभिन्न मार्गों पर डिवाइडर बनाकर उसमें पौधरोपण किया जाएगा ताकि प्रवेश मार्गों की खूबसूरती बढ़ सके।


बस स्टैंड परिसर का निर्माण जल्द होगा शुरू
प्रतीक्षा बस स्टैंड परिसर पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि परिसर के कांक्रीट पेवमेंट कार्य हेतु निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लगभग २ करोड़ की लागत से बस स्टैंड परिसर का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।