1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलर पंपों के खराब होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पारा-मोहल्लों में नल-जल योजना ठप

भैयाथान विकासखंड अंतर्गत क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा लाखों की कीमत के सोलर पंप लगाए गए हैं, जो बीते कई महीनों से खराब हैं। सोलर पंप के बंद होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पारा टोला मोहल्ला में संचालित नल-जल योजना बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

3 min read
Google source verification
सोलर पंपों के खराब होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पारा-मोहल्लों में नल-जल योजना ठप

सोलर पंपों के खराब होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पारा-मोहल्लों में नल-जल योजना ठप

अंबिकापुर। भैयाथान विकासखंड अंतर्गत क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा लाखों की कीमत के सोलर पंप लगाए गए हैं, जो बीते कई महीनों से खराब हैं। सोलर पंप के बंद होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पारा टोला मोहल्ला में संचालित नल-जल योजना बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मजबूरन ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीने को विवश हैं। रहवासियों ने अकार्यशील सोलर पंपों को सुधारने की मांग विभाग से की है लेकिन विभाग द्वारा सुधार हेतु कोई पहल नहीं की गई है।


दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए सौर चलित ड्यूल पंप संयंत्र किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक सोलर पंप बीते कई महीनों से बंद पड़े हैं। इस वजह से क्षेत्र के पारा टोला मोहल्ला के रहवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी कंपनी खराब सोलर पंपों में सुधार कार्य नहीं करवा रही है।

ऊर्जा विभाग की क्रेडा कंपनी ने सोलर पंप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी को पांच साल तक इसका मेंटेनेंस करना होता है। ज्यादातर पंप पांच वर्ष से अधिक के हो गए हैं इसलिए सोलरपंप खराब होकर बंद पड़े हैं। इनकी गारंटी समयावधि भी खत्म हो चुकी है।, जसे बदले जाने हेतु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने पीएचई विभाग सहित कलेक्टर को पत्र भेजकर राशि की मांग की है।
परसिया के बांधपारा को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने करीब 06 वर्ष पूर्व सोलर पंप लगाया गया था। खराब होने के कारण पेयजल सप्लाई एक वर्ष से बंद है। गांव के रविशंकर राजवाड़े बताते हैं कि एक वर्ष से सोलर पंप बंद है। क्रेडा कंपनी के कर्मचारी जब सुधारने आए तो उन्होंने बताया कि स्टार्टर व पंप खराब हो गया है जिसे पंप आने पर बदले जाने की बात कही थी लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति ज्यों का त्यों है।

जबकि इसकी शिकायत विधायक सहित उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कुछ नही बदला जिसके कारण ग्रामीण ढोढ़ी के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। वहीं ग्राम बंजा के दो मोहल्ले में नलजल योजना संचालित करने सोलर पंप लगाया गया था जो बीते कई महीनों से बंद हैं।

इस कारण ग्राम में रहवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्राम करौंदामुड़ा के सरपंच सत्यनारायण सिंह ने बताया कि कोइर पारा में लगा सोलर पंप बीते छह माह से बंद पड़ा है। बंद पड़े पंप को एक बार देखने के बाद क्रेडा के कर्मचारी दोबारा गांव लौटकर नहीं आए। इधर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में लगा सोलर पंप महीनो से बंद पड़ा है हालांकि अभी स्कूल बंद है।


यहां के सोलर ड्यूल पंप हैं खराब
भैयाथान ब्लॉक के परसिया पंचायत के बांध पारा, बन्जा के शारदापारा व खालपारा, करौंदामुड़ा के कोइरपारा, दनौली खुर्द के देवांगन पारा, बड़सरा के कुम्हारपारा, कोयलारी व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भैयाथान सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में सोलर पंप अकार्यशील पड़े हुए हैं। कई सोलर पंप तो साल भर से खराब हैं, जिन्हें अब तक नहीं सुधारा गया है। इस कारण नलजल योजना बंद है।

5 वर्ष से अधिक होने पर पंप की गारंटी खत्म हो जाती है। सोलर पंप सहित आवश्यक सामग्री बदलने हेतु क्रेडा विभाग ने राशि की मांग की है। उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान किया जाएगा। एसबी सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सुधारने योग्य सोलरपंप की तत्काल मरम्मत कार्य कराकर ठीक कराया जाता है। लेकिन जहां सोलर पंप संयंत्र खराब हो गए हैं तो ऐसे स्थानों हेतु हमें राशि की आवश्यकता होती है। इसके लिए पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है। राशि मिलते ही सोलर पंप कार्यशील कर दिए जाएंगे। सुजीत श्रीवास्तव, एसडीओ, क्रेडा विभाग


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग