21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; नौतपा के पहले दिन बलरामपुर में हुई बारिश, गर्मी से थोड़ी राहत

पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही भीषण गर्मी एवं तापमान औसत 40 डिग्री के आसपास स्थिर हो जाने से लोगों का हाल बेहाल हो गया था। लोगों का अंदेशा था कि 25 तारीख से शुरू हो रहे नौतपा में तापमान अपने चरम सीमा पर रहेगा। लेकिन नौतपा के पहले दिन लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली।

Google source verification

अंबिकापुर। पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही भीषण गर्मी एवं तापमान औसत 40 डिग्री के आसपास स्थिर हो जाने से लोगों का हाल बेहाल हो गया था। लोगों का अंदेशा था कि 25 तारीख से शुरू हो रहे नौतपा में तापमान अपने चरम सीमा पर रहेगा। लेकिन नौतपा के पहले दिन लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली। दोपहर 1 बजे तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री ही पहुंच पाया। इसके बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ एवं आसमान में घने बादलों का डेरा, जमवाड़ा होने के साथ तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ लगभग 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।

इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। लेकिन बिजली की आंख मिचौली एवं भीषण गर्मी में थोड़ी सी बारिश से लोगों को शाम होते ही उमस का सामना करना पड़ा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किए हैं जो 8 जून तक रहेंगे। मान्यता है इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं और तापमान अपने चरम पर रहता है।

नौतपा के पहले दिन झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है लेकिन अभी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पडऩे के आसार हंै। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 24 घंटे तक मौसम की इसी तरह बने रहने की संभावना है। इस दौरान स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने एवं बिजली गिरने की संभावना है।